पोरसा (मुरैना)।
ग्रामीण क्षेत्रों में मेहनत से चाऊमीन बेचकर जीवन यापन करने वाले युवक पर एक ग्राहक ने उस समय हमला कर दिया जब उसने खाना खिलाने के बाद पैसे मांगे। यह चौंकाने वाली घटना मंगलवार शाम पोरसा के निकट हरदयाल की खोड़ पर सामने आई।
जानकारी के मुताबिक, संगम नगर निवासी युवक रोज की तरह अपनी रेहड़ी लगाकर चाऊमीन बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक आया, चाऊमीन खाई और जब पैसे देने की बारी आई तो वह बहस पर उतर आया। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई और गुस्साए युवक ने लाठी उठाकर विक्रेता पर हमला कर दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल विक्रेता को बचाया और पास के रजौधा चौकी ले गए, जहां से उसे पोरसा अस्पताल भेजा गया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को दुखद बताते हुए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच के आधार पर जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।