पोरसा: पत्रकार विनय की रिपोर्ट ।
सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती को लेकर एक भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की जन्म जयंती पर नागाजी मंदिर में विधिवत पूजन, सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, 4 मई को एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापिस सीएल गार्डन पहुंचेगी। इस आयोजन को लेकर सीएल गार्डन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की संपूर्ण योजना को अंतिम रूप दिया गया।
इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सीडी शर्मा, परशुराम सेवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित मोनू शर्मा, मुकेश शर्मा (जिला अध्यक्ष – ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट) सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं समाज बंधु उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से रामभरोस शर्मा, शिवदत्त शुक्ला, बल्लू उपाध्याय, गिर्राज लहरिया, आचार्य आनंद शास्त्री, कल्लू उपाध्याय, मदन मोहन कटारे, पंडित विकास पचौरी उर्फ भिक्के, पवन शर्मा, नीरज पचौरी, योगेश शर्मा, संजय शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, सतीश राजौरिया एवं मोनू पचौरी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 4 मई को शोभायात्रा दोपहर 2 बजे के बाद सीएल गार्डन से प्रारंभ होगी, जो नगर के अंबा रोड, भिंड रोड, सदर बाजार, इमली चौक, सब्जी मंडी रोड होते हुए पुनः सीएल गार्डन पहुंचेगी। इस दौरान नगरवासियों को भगवान परशुराम जी की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। शोभायात्रा में शामिल सभी अतिथियों का नागाजी मंदिर में स्वागत किया जाएगा। आयोजन स्थल पर भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।
यह आयोजन समाज में एकता, संस्कृति और धार्मिक भावना को प्रबल करने का संदेश देगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की गई है।