कोलमी जाते समय अनियंत्रित दोपहिया वाहन हादसे का शिकार, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल
अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
सोमवार शाम करीब 7 बजे फुनगा से कोलमी जा रहे आदर्श अगरिया (10), अमृता अगरिया (35) और किन्नू अगरिया (38) दोपहिया वाहन के अनियंत्रित होने से हादसे का शिकार हो गए। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही फुनगा चौकी से कोमल अर्जरिया, मोतीलाल सोलंकी, अमन दुबे और वीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना का चेहरा इस हादसे में सामने आया है, जिसे लेकर लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।