“ग्राम रायपुर के सपूत अजीत बघेल की सेना में जॉइनिंग पर हुआ भव्य स्वागत, देश सेवा को समर्पित हुआ युवा”

0Shares

पत्रकार विनय द्वारा खबर प्रस्तुतीकरण:

पोरसा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर का नाम गर्व से ऊँचा करने वाले युवा अजीत बघेल, पुत्र श्री महाराज सिंह उर्फ पप्पू बघेल गाड़िया, ने भारतीय सेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयनित होकर जॉइनिंग प्राप्त की। इस गौरवशाली अवसर पर ग्रामवासियों और नेताओं ने मिलकर उनका भव्य स्वागत किया।

अजीत की इस उपलब्धि पर विशेष तौर पर रायपुर से वरिष्ठ समाजसेवी और लोकप्रिय नेता अर्जुन तोमर अपनी समस्त टीम के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने फूल-मालाओं और सम्मान पट्टिका के साथ अजीत का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस स्वागत समारोह में ग्राम पंचायत रायपुर के कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें विवेक तोमर, सुमित, रणजीत, निलेश, शिवराज, विष्णु शर्मा, शिवानंद भारद्वाज, विकेश तोमर, गौरव तोमर, राहुल तोमर और करूं जनपद सदस्य जैसे गणमान्य नाम शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर अजीत का सम्मान किया और उन्हें देश सेवा के इस मार्ग पर दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया।

ग्रामवासियों का यह स्नेह और सम्मान दर्शाता है कि अजीत बघेल न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गौरव का विषय हैं। उनके इस साहसिक कदम से गांव के अन्य युवाओं को भी देश सेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *