पोरसा (मुरैना): पत्रकार विनय की रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के पिछोर विधानसभा से विधायक श्री प्रीतम सिंह लोधी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की गूंज अब चंबल अंचल में सुनाई देने लगी है। समाज को संगठित करने, उनकी सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक भागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में निकाली गई यह यात्रा ग्वालियर से आरंभ होकर मुरैना, अंबाह होते हुए पोरसा पहुंची, जहां का आयोजन ऐतिहासिक बन गया। पोरसा के ग्राम परदूकापुरा एवं पोरसा नगर में हुए भव्य कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने एक स्वर में समाज की एकता और विधायक प्रीतम लोधी के नेतृत्व को समर्थन दिया।

ग्राम परदूकापुरा में स्वागत की अद्वितीय झलकियां:
यात्रा के पोरसा प्रवेश के दौरान सबसे पहले ग्राम पचपेड़ा में विधायक का भव्य स्वागत किया गया। डीजे की धुनों पर नाचते समाज के कार्यकर्ता, और करीब 60 कारों का काफिला, पूरे वातावरण को उत्सव में तब्दील कर रहा था। ग्राम परदूकापुरा पहुंचने पर महिलाओं ने पारंपरिक आरती से स्वागत किया। इसके बाद उन्हें तराजू में फलों से तौलकर “जननायक” की उपाधि दी गई।



कार्यक्रम में वीरांगना अवंतीबाई लोधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और तिलक कर उन्हें नमन किया गया, जिससे समाज की वीरांगनाओं के गौरव और बलिदान को सम्मान मिला।

ग्राम पर्दूकापूरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितरहे :
कार्यक्रम का संचालन बृजेश सिंह राजपूत ने किया। रणवीर सिंह उद्यान अधीक्षक,दशरथ सिंह नरवरिया जिला पंचायत सदस्य, राय सिंह फौजी,सुरेंद्र सिंह वीरपाल सिंह सरपंच रहनेरा,रामवीर सिंह शिक्षक, बाघ सिंह,अतर सिंग शिक्षक,जीतेंद्र सिंह शिक्षक, मेघ सिंह,महिलाओं में विजय रानी,रेवता देवी, ज्योति आदि शामिल रहें।
पोरसा नगर में हुआ मुख्य आयोजन, मंच पर सजे कई प्रमुख चेहरे:
पोरसा नगर में आयोजित मुख्य मंचीय कार्यक्रम समाज की एकजुटता और नेतृत्व की शक्ति का परिचायक बना। नगर के शिवम स्कूल और बरगद चौराहा पर स्वागत पंडाल सजे थे, जहां विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।


पोरसा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे:
प्रीतम सिंह लोधी, विधायक, पिछोर विधानसभा
अध्यक्षता की आदरणीय दिनेश शर्मा, संचालक, शिवम कॉलेजने तो वहीं स्वागत भाषण ।पातीराम सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष, लोधी समाज मुरैना ने दिया।मंच की गरिमा बढ़ाने वाले अन्य विशिष्ट अतिथिगण जिनमें थे
भंवर सिंह नरवरिया वरिष्ठ अधिवक्ता,परमाल सिंह नेताजी, समाजसेवी हरिओम गुप्ता, सम्मानित व्यापारी नेता रमेश शर्मा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राहुल तोमर, महिंद्रा एजेंसी अमन तोमर, उपाध्यक्ष, नगर पालिका राकेश लोधी, जनप्रतिनिधि शिवकुमार, समाजसेवी संदीप सिंह, युवा नेता अनिल नरवरिया, पंचायत सचिवरणवीर सिंह, उद्यान अधीक्षक
दशरथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य ।
विधायक प्रीतम लोधी का जोशीला संबोधन:
अपने प्रेरणादायक भाषण में विधायक प्रीतम लोधी ने कहा, “यह केवल यात्रा नहीं, समाज को आत्मनिर्भर, संगठित और सशक्त करने का मिशन है।” उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की लगभग 40 विधानसभा सीटें और उत्तर प्रदेश की करीब 80 सीटों पर लोधी समाज का प्रभाव है। अगर समाज संगठित होता है, तो देश की राजनीति में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है।


उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि लोधी समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करे – बीच में किसी की आवश्यकता नहीं है। हम प्रधानमंत्री की सुनें, और वे हमारी, तब ही हम विकास की धारा में मजबूती से आगे बढ़ पाएंगे।”
शिवम स्कूल और बरगद चौराहा पर भी दिखी अभूतपूर्व ऊर्जा:
पोरसा नगर में विधायक के आगमन पर शिवम स्कूल परिसर में जिला अध्यक्ष पातीराम सिंह लोधी के नेतृत्व में, बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ शानदार स्वागत हुआ। बरगद चौराहा पर सजे विशेष पंडाल में युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग ने विधायक को पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया।
विधायक ने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे अपने समाज के इतिहास को जानें, समझें और गर्व करें। उन्होंने कहा कि इतिहास की चेतना ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।

पोरसा में हुआ यह कार्यक्रम केवल एक यात्रा का पड़ाव नहीं था, बल्कि लोधी समाज की एकता, जागरूकता और सशक्त नेतृत्व का प्रतीक बन गया। जिस उत्साह, सम्मान और संगठन का परिचय इस आयोजन में मिला, उसने यह स्पष्ट कर दिया कि लोधी समाज अब एक नई दिशा की ओर अग्रसर है – जहां समानता, शिक्षा, और आत्मगौरव के साथ राजनीतिक पहचान भी सुनिश्चित की जाएगी।