विश्व गीता संस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन।

0Shares

शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक विश्व गीता संस्थान की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक विश्व गीता संस्थान के संस्थापक एवं मार्गदर्शक माननीय आचार्य राधाकृष्ण मनोडी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विश्व गीता संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री निलेश शर्मा जी नव मनोनीत कार्याध्यक्ष श्री देवदत्त शर्मा जी (पूर्व आयुक्त) अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री तुषा शर्मा जी (महासचिव- विश्व गीता संस्थान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अभिमन्यु गुप्ता जी ,राष्ट्रीय सचिव श्री विजयदीप सिंह तोमर, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट श्री प्रख्यात शर्मा, श्री भारतेंदु भारद्वाज जी, संस्थान के विश्वस्त एवं विशेष आमंत्रित डॉक्टर स्वामी नाथ मिश्र जी, डॉ अवधेश पाण्डेय,श्री अतुल शर्मा ,श्री पंकज गुप्ता एवं श्री धर्मवीर शर्मा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, बैठक प्रारंभ होने से पूर्व कवयित्री तुषा शर्मा ने मंगल विधि करने के बाद सबसे पहले उपस्थित पदाधिकारीयों का परिचय कराया तथा गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि माननीय श्री नीलेश शर्मा जी संस्थान के अध्यक्ष व्यस्तता के कारण तथा आवश्यक कार्यवश संस्थान के सुचारू कार्य संपादन हेतु अपने प्रतिनिधि स्वरूप पूर्व आयुक्त माननीय श्री देवदत्त शर्मा जी को कार्याध्यक्ष के रूप में मनोनीत करना चाहते हैं। माननीय आचार्य राधाकृष्ण मनोडी जी के मार्गदर्शन में एक सक्रिय केंद्रीय कार्य समिति का गठन भी चाहते हैं। उसके बाद आचार्य राधाकृष्णन मनोड़ी जी ने श्री देवदत्त शर्मा जी के नाम का सुझाव प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से ओंकार ध्वनि के साथ पारित किया गया। कवयित्री तुषा शर्मा ने उपाध्यक्ष के लिए श्री अभिमन्यु गुप्ता जी के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका श्री नीलेश शर्मा जी ने अनुमोदन किया सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव ओंकार ध्वनि के साथ पारित किया गया। श्री अभिमन्यु गुप्ता ने राष्ट्रीय सचिव के लिए श्री विजयदीप सिंह तोमर जी के नाम का सुझाव रखा जिसका अनुमोदन कवयित्री तुषा शर्मा जी ने किया। यह प्रस्ताव समिति से पारित किया। राष्ट्रीय सचिव के लिए डॉ0 सुरेंद्र सार्थक जी के नाम का प्रस्ताव रखा डॉ0 स्वामीनाथ मिश्रा ने। अनुमोदन कवयित्री तुषा शर्मा जी ने किया। यह प्रस्ताव ओंकार ध्वनि के साथ पारित किया । आचार्य राधाकृष्ण मनोडी जी ने कहा कि इटली से पधारे आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ0 स्वामीनाथ मिश्रा जी को केंद्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। मैं डॉक्टर स्वामीनाथ मिश्र के नाम का प्रस्ताव रखता हूं । यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। श्री गोविंद अग्रवाल जी (जमशेदपुर) श्री राज बिहारी जी (जयपुर ) डॉ0 श्रेयांश द्विवेदी जी (गुरुग्राम) संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रहेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी मई मास में होने वाली बैठक में अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया जाएगा।। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री देवदत्त शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भगवान कृष्ण की प्रेरणा से ही श्रीमद्भगवद्गीता के प्रचार प्रसार में संलग्न हूं इस दायित्व को भी में उनके आशीर्वाद से ही ग्रहण कर रहा हूं। जैसा निर्देश भगवान देंगे उसी प्रकार से संस्थान के कार्य करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रतिमाह दिल्ली मुख्यालय में केंद्रीय कार्य समिति की बैठक होनी चाहिए तथा देशभर में संस्थान द्वारा स्थापित 12 केंद्रों पर विशेष सेवा कार्य तथा समाज को प्रेरणा देने वाले कार्यक्रम होने चाहिए। श्री नीलेश शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में नवगठित कार्य समिति का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक शुभ संयोग है कि हम सब मिलकर श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वास्तव में हर विद्यालय में गीता पढ़ाई जानी चाहिए और साथ ही हर अध्यापक के लिए गीता का पठन-पाठन भी अनिवार्य कर देना चाहिए। आचार्य जी ने भारत सरकार से जो 5 मांगो की हैं हम उनका समर्थन करते हैं तथा साथ ही सरकार से भी आग्रह करते हैं कि वह संस्थान की मांगों को अविलंब स्वीकार करें। अंत में कवयित्री तुषा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *