मुख्य चिकित्सा एवं स्वा0 अधिकारी ने किया प्राथमिक स्वा0 केंद्र का निरीक्षण
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एस बी चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने गर्मी के ताप से उपचार हेतु आरक्षित बेड एवं उपलब्ध औषधीय की जानकारी प्राप्त की गई ।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली में गर्मी के ताप से उपचार हेतु दो बेड है एवं औषधियां उपलब्ध है । राज्य से प्राप्त निर्देश अनुसार लु मैनेजमेंट किट उप स्वास्थ्य केंद्र तक बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं प्रसव पश्चात नवजात शिशु व माता एवं परिजन से मिलकर मिल रही सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई ।
उन्होंने फूलमती पति अमर सिंह निवासी ग्राम ऊफरी विकासखंड करकेली से प्रसव उपरांत मिल रही सेवाओं एवं नवजात शिशु के स्तनपान टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण के दौरान मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ व्ही एस चंदेल , आईडीएसपी डाटा मैनेजर सुधीर सोनी, बीसीएम रामनारायण पटेल , लोकेश्वर सूर्यवंशी, नितेश द्विवेदी , फार्मासिस्ट जिब्राईल खान एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।