बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत 5 घायल

0Shares

मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 5 घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। घटना की सूचना पर कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्साको को इलाज के निर्देश दिये।

जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे नफीस बस क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 9786 जो शहडोल से डिंडौरी जा रहीं थी इसी दौरान ग्राम किरर के पास ऑटो क्रमांक एमपी 65 जेड बी 3401 ग्राम बडहर से अनूपपुर मंडी में अनाज बेचने जा रहे थे। तभी ऑटो सामने से सीधे बस से जा टकराया ऑटो में 8 लोग सवार थे। घटना में 3 लोगों की मौक पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 5 घायलों के नाम समाने आये हैं। मृतको में 40 वर्षीय राम कुमार पिता दशरथ सिंह गोड़, 40 वर्षीय सूरज वती पति सुरेश गोड़ एवं 40 वर्षीय मोहबती पति जगन्नाथ गोड़ तीनो निवासी ग्राम बड़हर हैं। घायलों में 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुगावती पति बालकरण गोड तीनो निवासी ग्राम बड़हर, 45 वर्षीय छोटेलाल उर्फ लल्लू यादव ग्राम पिता कठा ग्राम खोह एवं राजबती निवासी धनपुरी शहडोल निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। जहां इलाज जारी हैं। घायलों को अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस ने बस चालक 65 वर्षीय संतार अहमद के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक बस चलाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *