अदभुत है हमारी सनातन संस्कृति- मंत्री दिलीप जायसवाल

0Shares

श्रीराम पथ गमन मार्ग सीतामढ़ी में होंगे विकास के कार्य- मंत्री दिलीप जायसवाल

श्री राम नवमी पर सीतामढ़ी में हुई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान माता जानकी के साथ जिन स्थानों पर भ्रमण किया, ऐसे स्थानों को राम पथ गमन मार्ग के अंतर्गत चिन्हित करने का कार्य भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है जिनमें जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र का सीतामढ़ी भी है। क्षेत्र के महत्व को ध्यान में रखते हुए यहां की पुरातन संस्कृति को सहेजने तथा पर्यटन विकास की संभावना को दृष्टिगत रख विकास के कार्य होंगे। मध्य प्रदेश की सरकार के मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस हेतु कृत संकल्पित हैं। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने श्री रामनवमी पर्व के अवसर पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 01 के ग्राम कनवाही स्थित सीतामढ़ी में प्रभु श्री राम के प्रकाट्य पर्व के अवसर पर रविवार 6 अप्रैल को संध्या में जिला प्रशासन के सहयोग से संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या प्रकाटय पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कलेक्टर  हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य, जनपद पंचायत अनूपपुर के प्रभारी सीईओ सुगंध प्रताप सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला पाव, देवेंद्र जायसवाल, श्रीमती हेमनवती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा बड़ी संख्या में नागरिक, महिलाएं, पुरुष, युवा, बच्चे उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम आदि- अनंत हैं। जब-जब अत्याचार, अनाचार, दुराचार बढ़ता है तब- तब प्रभु श्री राम का अवतरण पृथ्वी लोक में होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति अदभुत है। प्रभु श्री राम के प्रकाट्य के समय ही सृष्टि की संरचना हुई। सृष्टि के संरचना के साथ ही चारों वेदों की संरचना हुई है। मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि प्रभु श्री राम के राम पथ गमन मार्ग के विकास के तहत सीतामढ़ी में सत्संग हॉल, यात्रियों के रुकने के लिए कक्ष तथा ऐतिहासिक सीतामढ़ी के बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा।

मंत्री श्री जायसवाल ने 23.50 लाख की लागत के ग्रेवल सड़क मार्ग का किया भूमि पूजन

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत जर्राटोला के ग्राम बोड़री चौक से जैताबहरा आदिवासी मोहल्ला तक ग्रेवल सडक निर्माण कार्य लंबाई 1400 मी लागत 23.50 लाख का भूमि पूजन किया।

बुंदेली लोक गायन, नृत्य नाटिका, भक्ति गायन से मंत्र मुग्ध हुए श्रोता

श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्राकट्य पर्व के तहत मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सीतामढ़ी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बुंदेली लोक गायन श्री गोविंद सिंह यादव एवं साथी गंजबसौदा, नृत्य नाटिका ‘राम अर्पण’ आकृति जैन एवं साथी भोपाल, भक्ति गायन श्री पवन तिवारी एवं साथी टीकमगढ़ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया गया। कार्यक्रम की स्थानीय जनों ने मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम का संचालन पवन छिब्बर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *