
मॉडल एक्सीलेंस जिला स्तरीय संयुक्त परीक्षा में प्रिया गुप्ता का रहा प्रथम स्थान
संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
ग्राम पनिया पोस्ट गिजवार जिला सीधी की मूल निवासी छात्रा प्रिया गुप्ता पिता सुरसरी गुप्ता ने मॉडल एक्सीलेंस जिला स्तरीय संयुक्त परीक्षा में 69% के साथ पहला स्थान लाकर जिले, अपने स्कूल (शा. पूर्व मा. वि. पनिहा) एवं अपने गांव का नाम रोशन किया|

कक्षा 8वी में टॉप करने के बाद अब कक्षा 9वी उत्कृष्ठ वि. एक्सीलेंसी सीधी मे प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है|
वर्तमान समय में छात्राएं धरती से अंतरिक्ष तक अपनी उड़ान भर रही है और समाज में अपनी नई पहचान और कीर्ति छोड़ रही है|