कुसमी में स्कूल चले हम प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तथा अभिभावक सम्मेलन आयोजित

0Shares

कुसमी संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट

कुसमी में स्कूल चले हम प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तथा अभिभावक सम्मेलन आयोजित

विधायक श्री टेकाम ने किया बच्चों का स्वागत और निःशुल्क पुस्तकों का वितरण

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के आदेशानुसार कुसमी विकासखंड में खण्ड स्तरीय स्कूल चले हम प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तथा अभिभावक सम्मेलन का आयोजन विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह एवं जनपद सदस्य जमुनी देवी सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

विधायक श्री टेकाम सहित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती का पूजन वंदन कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

विधायक श्री टेकाम ने कहा कि शिक्षा हमारी उन्नति के लिए बहुत आवश्यक है। हमारी पूरी कोशिश है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के किसी भी वर्ग के बच्चे गुणवता युक्त शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में हम हमेशा सहयोग करते रहेंगे। जो भी शिक्षा को अपनाता है वह अपने साथ – साथ समाज तथा देश का नाम रोशन करते हुए उन्नति करता है। उन्होंने सभी अभिभावकों को संकल्प दिलाया कि वह बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देंगे।

इस कार्यक्रम में श्यामवती सिंह जनपद अध्यक्ष कुसमी, हीराबाई सिंह जिला पंचायत सदस्य, जमुनीदेवी जनपद सदस्य एवं अनीता सिंह सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अपने उद्बोधन में अभिभावकों से अपील की गई कि सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलावें तथा प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजें। साथ ही सुबह शाम बच्चों को पढ़ने के लिए अवश्य बैठावें।

जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एस एन द्विवेदी ने कहा कि विभाग शासन की सभी योजनाओं को अक्षरशः क्रियान्वयन कराने में कभी कोई कमी नही करेगा। जिला परियोजना समन्वयक राजेश तिवारी ने कहा कि गुणवत्तायुक्त सर्वोन्मुखी शिक्षा प्रत्येक बच्चे को मिले, साथ ही प्रत्येक योजना का शत प्रतिशत लाभ मिले ऐसा प्रयास किया जावेगा। डॉ सुजीत मिश्र एपीसी सीधी द्वारा कुसमी विकासखण्ड के सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम के आयोजक तथा सभा का संचालन कर रहे अंगिरा प्रसाद द्विवेदी बीआरसीसी कुसमी द्वारा बताया गया कि सभी के सहयोग से निपुण भारत योजना अंतर्गत मिशन अंकुर के लक्ष्य की प्राप्ति तथा विकासखण्ड का प्रत्येक बच्चा शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास का सपना पूरा करेगा। इस हेतु पूरा विभागीय अमला सदैव तत्पर रहेगा। पीएम श्री विद्यालय के प्राचार्य रामपाल सिंह द्वारा किए गए व्यवस्था में सहयोग के लिए प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम में विधायक धौहनी श्री टेकाम द्वारा उपहार स्वरूप विद्यालय को 5 पंखे प्रदान किए गए तथा मंच के माध्यम से बच्चों का नामांकन कर पुस्तकों का वितरण किया गया। साथ ही उत्तम कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु शीघ्र कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया। बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी द्वारा कार्य एवं कार्यक्रम को साकार करने वाले टीएलएम मेला, एफएलएन मेला तथा पुस्तकालय की प्रदर्शनी लगाकर प्रेरणा दायक प्रदर्शन कराया गया।

कार्यक्रम में तहसीलदार कुसमी एकता शुक्ला, थाना प्रभारी भूपेश वैश्य, नायब तहसीलदार नारायण सिंह, सोने सिंह नायब तहसीलदार, पी के पाण्डेय डीडीओ कुसमी, वी के शुक्ला वरिष्ठ व्याख्याता डाइट सीधी,विष्णु पाण्डेय एपीसी अकादमिक सीधी,रविचंद दास बीईओ कुसमी,मेडिकल आफीसर डॉ आर बी सिंह, मानकुमारी पनाडिया परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास तथा पूरी टीम, आजीविका मिशन से त्रिपाठी जी तथा पूरी टीम,शाखा प्रबंधक कोपरेटिव बैंक, विकास खण्ड के सभी प्राचार्य,सभी जन शिक्षक, शिक्षक संगठन के अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र, एकलब्य विद्यालय का पूरा स्टाप, सभी शिक्षक, अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *