भदोही:वृद्धा पेंशन सत्यापन करने के बहाने छलपूर्वक अंगूठा निशान लगवाकर बैंक खाता से रुपयों की ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

0Shares

भदोही
दिनांक-30.03.2025
◆थाना सुरियावां पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆पूर्व में थाना कोईरौना पुलिस टीम द्वारा ठगी की घटना में शामिल एयरटेल पेमेंट बैंक व फिनो बैंक की फ्रेंचाइजी चलाने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया एवं कब्जे से फ्रेंचाइजी के दो अदद रजिस्टर व थम्ब इंप्रेशन डिवाइस बरामद किया गया था

दिनांक 06.03.2025 को वादी मुकदमा श्री राजेंद्र प्रसाद निवासी मुंगरी थाना ऊंज द्वारा थाना सुरियावां पर सूचना दिया गया कि दिनांक 30.01.2025 को समय करीब 2:00 बजे दिन में अपने ससुराल में ग्राम कुसौली बाजार गया था कि बाजार में चाय नाश्ता की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और वृद्धा पेंशन सत्यापन करने के नाम पर मशीन पर अंगूठे का निशान लगवा लिए जिससे ₹2,000/- खाता से निकल गया। उक्त सूचना पर तत्समय ही अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0-67/2024 धारा-318(4) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई,जिसमें दो अभियुक्त प्रकाश में आए ।
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व ठगी की घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक-30.03.2025 को थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा वृद्धा पेंशन सत्यापन करने के नाम पर छलपूर्वक मशीन पर अंगूठा निशान लगवा कर बैंक खातों से रुपयों की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों- आशीष कुमार दुबे पुत्र दिनेश कुमार दुबे निवासी बलापुर, रोही थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 35 वर्ष व विपिन पाण्डेय पुत्र स्व0 मनोज कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम सारीपुर उमरपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों को पूर्व में भी थाना कोईरौना पुलिस टीम द्वारा ठगी की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया एवं कब्जे से फ्रेंचाइजी के दो अदद रजिस्टर व थम्ब इंप्रेशन डिवाइस बरामद किया गया था।एयरटेल पेमेंट बैंक व फीनो बैंक फ्रेंचाइजी के अभिकर्ता हैं तथा पंजीकृत अभियोग में धारा 316(5) बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता
1.आशीष कुमार दुबे पुत्र दिनेश कुमार दुबे निवासी बलापुर, रोही थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष
2.विपिन पाण्डेय पुत्र स्व0 मनोज कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम सारीपुर उमरपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 31 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 संजय यादव, मु.आ. पवन यादव,आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी अतुल कुमार बौद्ध व थाना सुरियावां जनपद भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *