जनपद भदोही
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
दिनांक-29.03.2025
◆शराब व कोल्डड्रिंक में जल मिश्रण कर बिक्री करने का आरोपी सेल्समैन गिरफ्तार
◆मौके से दो पेटी जलमिश्रित ब्लू लाइम देशी शराब, जल मिश्रित 11 थम्स अप की प्लास्टिक शीशी 250 ml व 03 स्प्राइट की प्लास्टिक शीशी 250 ml एवं 19 पेटी प्रत्येक में 45 पौवा 200 ml ब्लू लाइम व दबंग देशी शराब तथा मग, 02 फेवीक्विक व बिक्री का ₹32,404/- रुपये नगदी बरामद
◆अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु शराब में पानी मिलाकर बिक्री करने का करता था अपराध
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण व शराब में अपमिश्रण कर बिक्री करने के अवैध कारोबार के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक-28.03.2025 को सायं आबकारी विभाग व थाना सुरियावां पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान थाना सुरियावां अंतर्गत कस्तूरीपुर स्थित देशी शराब की दुकान में शराब व कोल्ड ड्रिंक में पानी मिलाकर बिक्री करने के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया गया है। अवैध कारोबार में लिप्त दुकान के सेल्समैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त कार्यवाही के दौरान मौके से दो पेटी जलमिश्रित ब्लू लाइम देशी शराब, जल मिश्रित 11 थम्स अप की प्लास्टिक शीशी 250 ml व 03 स्प्राइट की प्लास्टिक शीशी 250 ml एवं 19 पेटी प्रत्येक में 45 पौवा 200 ml जिसमें 10 पेटी ब्लू लाइम व 09 पेटी दबंग देशी शराब तथा मग, 02 फेवीक्विक व बिक्री का ₹32,404/- रुपये नगदी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-82/2025 धारा-318(4) बी.एन.एस. व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
दीपक कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी वार्ड नंबर 2 छोटाडीह थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
गिरफ्तारी का स्थान–
देशी शराब की दुकान कस्तूरीपुर थाना सुरियावां
यह हुई बरामदगी-
दो पेटी जलमिश्रित ब्लू लाइम देशी शराब, जल मिश्रित 11 थम्स अप की प्लास्टिक शीशी 250 ml व 03 स्प्राइट की प्लास्टिक शीशी 250 ml एवं 19 पेटी प्रत्येक में 45 पौवा 200 ml जिसमें 10 पेटी ब्लू लाइम व 09 पेटी दबंग देशी शराब तथा मग, 02 फेवीक्विक व बिक्री का ₹32,404/- रुपये नगदी
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
आ0नि0 गुलाब सिंह क्षेत्र 2 भदोही,आ0नि0 रजनीश कुमार पाण्डेय क्षेत्र -1 ज्ञानपुर,आ0नि0 सुनिल कुमार श्रीवास्तव परवर्तन दल 1 मिर्जापुर,आ0नि0 सत्येन्द्र उपाध्याय,आ0नि0 अजय कुमार गौड़, प्र0आ0सि0- रामाशीष यादव परवर्तन दल 2 मिर्जापुर, प्र0आ0सि0 तौकीर खां व आ0सि0 वीरेन्द्र कुमार सरोज क्षेत्र 2 भदोही तथा उ0नि0 सुरेश यादव थाना सुरियावां जनपद भदोही