भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन पर की गई कार्यवाही

0Shares

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा 23 मार्च को ग्राम बरबसपुर में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही की गई है ,भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 ए ए 1349 को रोक कर चेक किया गया तो ट्रैक्टर ट्राली में 3 घन मीटर अवैध रेत खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश चौधरी पिता स्व. विशाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी बरबसपुर के कब्जे से ट्रेक्टर व ट्राली को जप्त करते हुए अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 303(2) 317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है । जप्त शुदा ट्रेक्टर  मय ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत की कुल कीमत 6 लाख 6 हजार रुपये आंकी जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलको, प्रधान आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, आरक्षक कृपाल सिंह,  स्वदेश सिंह चौहान, रविन्द्र मौर्य की अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *