नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
डीएम ने निर्माण कार्य को 30 सितम्बर, 2025 तक पूर्ण कर हैण्डओवर करने का निर्देश
भदोही 22 मार्च 2025ः-जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा पूर्वान्ह में निर्माणाधीन 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय केशवपुर, सरपतहां, ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बजट उपलब्ध होने के बावजूद कार्य न होना गम्भीर विषय है। पिछले निरीक्षण व आज के निरीक्षण की प्रगति कार्य अत्यन्त ही धीमी गति से होता हुआ पाया गया। मैनपावर की संख्या अन्यन्त ही न्यून थी, जिससे कार्य समय से पूरा हो पाना सम्भव नहीं है। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर राममनोहर त्रिपाठी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्लास्टर, रिपेयरिंग, खिड़की, टाईल्स, ग्रील, प्लम्बर, विद्युतीकरण के कार्य में कितने मैनपावर से कार्य करा रहे है। प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराये। अगले 15 दिवस के अन्दर मैं पुनः निरीक्षण करूगा, यदि कार्य में प्रगति नही मिली तो सम्बन्धित फर्म के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करने की चेतावनी दी। साथ ही प्रगति धीमी होने पर प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओं नोटिस जारी किया। जिलाधिकारी ने कार्य को 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण कराकर हैण्डओवर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को कैम्पस में झाड़ियों की कटाई के साथ साफ-सफाई के कार्य को कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।