नगर विकास एवं उर्जा मंत्री और भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने किया विकास कार्यों की समीक्षा

0Shares

नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।

लखनऊ/भदोही: 17 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री और भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने एक दिवसीय दौरे पर भदोही पहुंचकर जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी

अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्यों को गति दे, जिससे पूर्ण गुणवत्ता के साथ एवं समय से कार्य पूरे हो।

मंत्री श्री ए.के. शर्मा के भदोही पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। सर्वप्रथम मंत्री एके शर्मा कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने भदोही जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर फीडबैक और सुझाव लिया। इसके बाद जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की और अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए।
इस दौरान मंत्री ए.के. शर्मा ने बिजली विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मंत्री ए.के. शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई और कहा कि सुधर जाओ वरना घर पहुंचने से पहले ही सस्पेंंशन लेटर पहुंच जायेगा।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में पैसे की कोई कमी नहीं है, इसलिए काम भी समय पर होने चाहिए और जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्यों की गति को आगे बढ़ायें।
मंत्री एके शर्मा ने आने वाली गर्मी के दृष्टिगत बिजली विभाग में मेंटिनेंस और ट्रांसफार्मर्स में तेल व क्षमता वृद्धि आदि सभी कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे भदोही जिले में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनी रहे।
इसके साथ ही जलकल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी विकास कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का सफल आयोजन संपन्न होने के बाद सोमवार को अपने प्रभार जनपद भदोही में सफल महाकुंभ की चर्चा करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकाय के अधिशासी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र के साथ साथ प्रयाग के आसपास के सभी जिलों में भी नगर निकायों ने तीर्थयात्रियों की पूरी सेवा किया। ख़ास करके साफ सफाई, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं चाक-चौबंद रखीं। इसके लिए कार्मिकों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने निकाय अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में पहले की तरह ही सफाई एवं अन्य सुविधाएं जारी रखने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में ज्ञानपुर भदोही विधायक श्री विपुल दुबे, औराई विधायक श्री दीनानाथ भास्कर,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक मिश्रा , जिलाधिकारी भदोही, मुख्य विकास अधिकारी, बिजली विभाग व नगर विकास विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *