तीन सवारी , रफ ड्राइविंग, ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालो पर कार्यवाही करने के पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने दिए निर्देश
सड़क दुर्घटनाएं रोकना है उद्देश्य
अवैध हूटर और नंबर प्लेट की भी की जा रही है चेकिंग
अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
दुर्घटनाएं रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश अनुसार यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया है, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया कि होली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए यह अभियान चार दिन तक सतत रूप से जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के कारण होने वाले एक्सीडेंट को रोकना, तीन सवारी और रफ ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाना है ,इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध नंबर प्लेट एवं हूटर के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में फोर व्हीलर वाहनों के बोनट खुलवाकर कर चेकिंग की जा रही है ,आज एक फोर व्हीलर वाहन में हूटर लगा पाया गया, जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 का जुर्माना लगाया गया। ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने के लिए लगातार इंटरसेप्टर व्हीकल से चेकिंग की जा रही है ।विगत दिवस पांच फोर व्हीलर वाहन पर कार्रवाई की गई, बिना ना प्लेट के 5 वाहनों पर कार्यवाही की गई।