अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
पुलिस चौकी फुनगा एवं भालूमाड़ा पुलिस द्वारा 01 पिकअप पर कार्यवाही करते हुए वाहन में क्रूरता से लदे मवेशी पड़वा/भैंस 06 नग कीमती 95 हजार एवं पिकअप वाहन सहित 5 लाख 95 हजार का मशरूका जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा जिला अनूपपुर में चलाए जा रहे अवैध पशु परिवहन पशु क्रूरता अभियान के तहत एसडीओपी कोतमा व थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा निर्देशन में अवैध रुप से पिकअप में ठूस कर मवेशी ले जाने वाले पर कार्यवाही की गई है। बताया गया कि मुखबिर सूचना मिली है कि पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 18 जेड सी 1254 में भैंस पड़ा लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते हुए धुरवासिन तरफ से फुनगा की ओर आ रहा है की सूचना पर पुलिस चौकी फुनगा के पास एन एच 43 मेन रोड़ पर नाका बंदी किया तभी कोतमा तरफ से एक पिकअप वाहन आते दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर पिकअप वाहन चालक गाड़ी को वापस मोड़कर डिवाइडर के पास से भागने का प्रयास किया तभी पिकअप वाहन डिवाइडर से टकराने के कारण दाहिने तरफ का टायर फटने व गाड़ी का शीशा टूटने पर पिकअप वाहन चालक पिकअप खड़ा कर अंधेरे का लाभ लेकर मौके से भाग निकला पिकअप में 06 नग भैंसा (पड़वा) को कम जगह में ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक लदे मिला पिकअप में मवेशियों को खाने के लिये चारा व पीने के लिये पानी की कोई व्यवस्था नही थी। पिकअप में मवेशियों के पैरो को रस्सी से बांधकर पिकअप के ऊपर बाड़ी में क्रूरता पूर्वक बांधकर लादा गया है। पिकअप मे लदे मवेशियों को गवाहों के समक्ष चौकी परिसर में लाकर पिकअप से मवेशी उतरवाकर चालक मोहम्मद कलाम निवासी केशवाही चौकी केशवाही थाना बुढ़ार एवं वाहन मालिक व मवेशी मालिक के विरूद्ध प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता अधि. की धारा 11(घ), म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,6,6 (क),9,10,11 एवं माल वाहक में मवेशियों का परिवहन करने से धारा 66/192A एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक राघव बागरी, प्रधान आरक्षक सुजीत सिंह, आरक्षक प्रवीण भगत, आरक्षक राकेश कनासे, बीर सिंह पाल शामिल रहे।