जनपद भदोही
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
दिनांक 19.02.2025
दिनांक 13.02.2025 को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर में शिव मंदिर के बगल में तालाब के पास एक दिन पूर्व पैदा हुआ नवजात शिशु लावारिस स्थिति में पाया गया। सूचना पर चाइल्ड लाइन व एएचटी पुलिस टीम द्वारा नवजात शिशु को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया। दिनांक 18.02.2025 को चिकित्सकों द्वारा नवजात शिशु का समुचित उपचार करने के उपरांत पूर्णतः स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। चाइल्ड लाइन द्वारा नवजात शिशु को मा0 सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सुरक्षा व साधन उपलब्ध कराने हेतु जनपदीय एएचटी पुलिस टीम को अवगत कराया गया। एएचटी पुलिस टीम व चाइल्ड लाइन द्वारा नवजात शिशु को नियमानुसार मा0 सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 19.02.2025 को मा0 सीडब्ल्यूसी के आदेश के क्रम में नवजात शिशु को राजकीय बाल गृह खुल्दाबाद, प्रयागराज में दाखिल किया गया है।