वेंकटनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बस दुर्घटना के घायलों को कलेक्टर की तत्परता से मिला उपचार - YES NEWS

वेंकटनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बस दुर्घटना के घायलों को कलेक्टर की तत्परता से मिला उपचार

0Shares

दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी की स्थिति सामान्य, कुछ को बेहतर उपचार के लिए रायपुर के लिए किया गया रवाना

कलेक्टर, एसपी के निर्देशन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्परता से की गई सुनिश्चित

अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

जिले के सीमावर्ती क्षेत्र वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत 19 फरवरी बुधवार की सुबह 5 बजे खैरझिटी  मोड़़ के पास रायपुर से प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी महेन्द्र ट्रेवल्स नवा रायपुर की बस सीजी 19 एफ 0297 जो कि सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 एव्हाई 0779 के पीछे से टकरा गई। जहां बस में सवार 17 यात्री घायल हो गये तथा बस कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वेंकटनगर में प्राथमिक ईलाज मुहैया कराया गया। सामान्य यात्रियों को जिला प्रशासन के सहयोग से आरक्षित वाहन से गंतव्य के लिए भेजा गया। शेष घायल मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर शिफ्ट किया गया व हादसे के बाद सड़क के दोनो ओर भारी जाम लग गया, जिसके बाद कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाने के साथ ही यातायात को बहाल किया। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जिला अस्पताल पहुंचे, जहां सभी घायलों से उनका हालचाल जानने के साथ ही दुर्घटना के कारणो को जाना एवं डॉक्टरों से स्थिति के बारे में जाना तथा बेहतर उपचार के लिए कुछ घायल को डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार पश्चात् एम्स रायपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिनके लिए कलेक्टर ने सभी घायलों को उनके बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था कराई। साथ ही घायल मरीजों के साथ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ भी भेजा गया है। बताया गया है कि घायल मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर व सामान्य है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में घायल मरीजों के ईलाज में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला चिकित्सालय के लगभग 12 चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल की टीम ने तत्परता से उपचार किया। जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी मरीजों के प्रति संवेदना दिखाते हुए उन्हें जलपान आदि का सहयोग प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, नायब तहसीलदार मंगल दास चक्रवर्ती, थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द जैन सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहकर तत्परता से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *