अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
थाना भालूमाड़ा अन्तर्गत ग्राम देवगवां चटहा टोला में अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन करने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को 19 फरवरी को मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम देवगवाँं चटहा टोला में घेराबंदी कर एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी /टीपी के लोड कर परिवहन करते पकड़ा गया , पकड़े गए ट्रैक्टर की चालक रामावतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ के कब्जे से ट्रेक्टर ट्राली 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको, उप निरीक्षक राघव बागरी, आरक्षक प्रवीण भगत की अहम भूमिका रही