नीलकंठ कंपनी ने असहाय परिवार को दिया रोजगार - YES NEWS

नीलकंठ कंपनी ने असहाय परिवार को दिया रोजगार

0Shares

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 

जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत सोही बेल्हा निवासी अभिषेक पाठक विगत दिनों रात्रि में अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई जिसके चलते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गया था। घर में केवल मां और मामा रहते थे दोनों बहनों के शादी के बाद वह अपने ससुराल चली गई युवक के जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने लगा क्योंकि अपने घर में युवक ही एक सहारा था जो पूरे घर का भरण पोषण करता था। ऐसे में नीलकंठ कंपनी के द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता तथा एक व्यक्ति को रोजगार देकर दुख से उभरने की कोशिश की है

 

सहायता राशि के साथ एक रोजगार – नीलकंठ कंपनी के जीएम राम विशाल दुबे ने बताया कि हमारे कार्य क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण परिवार हमारे परिवार जैसा है। और सभी के दुख सुख में हम बराबर खड़े हैं। इस तरह का घटना एक बड़ी दुर्घटना है एक युवक के चले जाने से पूरा हंसता खेलता परिवार बिखर गया इन सभी को संवारने के लिए हमने एक छोटा सा प्रयास किया है परिवार में किसी एक सदस्य को रोजगार जिससे परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो सके तथा दस हजार की सहायता राशि नीलकंठ कंपनी के द्वारा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *