भुट्टे लगाने वाले दुकानदारों और मवेशियों को बचाया जा सके हादसे से, राजमार्ग NH 30 के किनारे लगने वाली भुट्टे की दुकानों को स्लीमनवाद पुलिस ने हटवाया, दी हिदायत
पत्रकार अनुरुद्ध सोनी बहोरीबंद जिला कटनी
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया ने अपने बल के साथ हाईवे पेट्रोलिंग करते हुए NH 30 हाईवे किनारे लगी भुट्टे की दुकानों को हटवाने की कार्यवाही की।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगे जाने वाली भुट्टे की दुकान से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। थाना प्रभारी के द्वारा भुटटे की दुकानों को सख्त हिदायत देकर के हटवाया गया, ताकि वे और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे और उनके द्वारा जो भुट्टे का निकला हुआ छिलका और कचरा हाईवे के आसपास फेंका जाता है जिन्हें मवेशी खाने के लिए हाईवे के आसपास आते हैं जिससे उनके साथ भी दुर्घटना घटित होती है और दुर्घटना से जनहानि होने की संभावना बनी रहती है, इस घटना पर भी अंकुश लग सके। स्लीमनवाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने कहा कि मवेशियों एवं जनमानस की सुरक्षा को लेकर थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है आपकी सुरक्षा ही हमारा ध्येय है। उन्होंने सड़क किनारे दुकानें लगाने वाले लोगों से दोबारा दुकान न लगाने का आग्रह भी किया।