सभापति जगन्नाथ शर्मा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी को पुष्प गुच्छ देकर की मुलाकात - YES NEWS

सभापति जगन्नाथ शर्मा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी को पुष्प गुच्छ देकर की मुलाकात

0Shares

सभापति जगन्नाथ शर्मा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी को पुष्प गुच्छ देकर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

शहडोल 28 अगस्त 2024

यस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जिला शहडोल के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का शहडोल आगमन 28 अगस्त 2024 को लगभग 12:00 बजे हुआ।
शहडोल जिला पंचायत के सदस्य निर्माण समिति के सभापति जिला पंचायत शहडोल जगन्नाथ शर्मा जी अपने मित्रों के साथ उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिला के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी को गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात की और अपने शहडोल जिले की बिजली की समस्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

सभापति निर्माण समिति जिला पंचायत शहडोल के जगन्नाथ शर्मा जी उपमुख्यमंत्री और शहडोल के प्रभारी मंत्री जी को अपने जिला पंचायत शहडोल में बिजली की समस्या के संबंध में मांग पत्र दिया, जिसमें ये कहा गया है — हमारे जिला शहडोल के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कई ग्राम पंचायत के पोषक गांव ,टोला, व मजरे ऐसे हैं जहां आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है , जिसके कारण आम ग्रामीण जन के बच्चों की पढ़ाई व सभी प्रकार के विकास कार्य प्रभावित है । नवीन ग्राम, टोले ,मजरे, में विद्युतीकरण हेतु शासन द्वारा किसी प्रकार की कोई योजना संचालित नहीं है ,पूर्व में सौभाग्य योजना के तहत कई टोले, मजरे ,में खंभे भी खड़े किए गए थे ,किंतु आज तक उन खंभों में तार नहीं लगा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अनेकोनेक योजनाएं संचालित है, किंतु ग्रामीण आदिवासी जन की मुख्य आवश्यकता बिजली है, जिससे संबंधित कोई योजना संचालित नहीं है।अत: आपसे आग्रह है इस गंभीर समस्या पर ध्यान देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कराई जाने की व्यवस्था करने की कृपा करें।

सभापति जगन्नाथ शर्मा जी ने बिजली की जन समस्या के निदान के लिए उप मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है निश्चित ही इनकी समस्याओं का निदान मंत्री जी करेंगे ऐसा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *