कलेक्टर ने गांव-गांव भ्रमण कर राजस्व महा अभियान तथा पीएम जन मन योजना की समीक्षा की - YES NEWS

कलेक्टर ने गांव-गांव भ्रमण कर राजस्व महा अभियान तथा पीएम जन मन योजना की समीक्षा की

0Shares

कलेक्टर ने गांव-गांव भ्रमण कर राजस्व महा अभियान तथा पीएम जन मन योजना की समीक्षा की

(यस न्यूज़ प्रतिनिधि आकाश सोनी)
उमरिया: 28 अगस्त 2024 – जिला उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने राजस्व महा अभियान को गति प्रदान करने तथा पीएम जन मन योजना के तहत बैगा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने तथा जिन हितग्राहियों के आधार कार्ड या समग्र आई डी नही बनी है, को शीघ्रता से बनाने हेतु विभिन्न पंचायतों मेे लगाए जा रहे आधार शिविरों का निरीक्षण किया तथा राजस्व महाअभियान को गति प्रदान करने के निर्देश दिए. कलेक्टर श्री जैन ने प्रधानमंत्री जन मन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की तथा इस योजना से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों तक पहुंच बनाने के निर्देश दिए.

एएनएम ममता कोरी निलंबित करने तथा नोडल अधिकारी एसडीओपीआईयू पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी

ग्राम पंचायत लोढ़ा मे आरोग्यम मे लगाए गए शिविर में एएनएम ममता कोरी व्दारा आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि नही लेने तथा कार्य की उपेक्षा करने के कारण एएनएम को निलंबित करने हेतु सीएमएचओ डा एस बी चौधरी को निर्देशित किया. इसी तरह शिविर के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू लोनिवि पंकज गुप्ता के शिविर मे उपस्थित नही रहने तथा शिविर का व्यवस्थित रूप से आयोजन नही करवाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए. कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भरौला मे लगाए जा रहे आयुष्मान कार्ड तथा राजस्व महा अभियान के तहत ई- केवायसी एवं नक्सा तरमीम के कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर नोडल अधिकारी मनीषा काण्ड्रा व्दारा समस्त कार्यो को अपनी देख रेख में संपादित कराया जा रहा था. यहां पर लगाए गए आधार कैंप में 16 हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाएं गए तथा 5 किसानों की ई केवायसी की गई. इसी तरह लोढा ग्राम पंचायत में 33 आधार कार्ड बनाए गए. ग्राम पंचायत खालेखठई अंतर्गत 13 हितग्राहियों के आधार कार्ड को अपडेट किया गया. शिविर में नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन कमलाकर सिंह, ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंचायत सचिव उपस्थित रहे. इसी तरह नरवार 25 में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर राजस्व महा अभियान एवं पीएम जन मन योजना के तहत बैगा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनने के संबंध में पूछताछ की.

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण करने के पष्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा किसानों की ई केवायसी नही हुई है उनकी सूची पटवारी तथा एएनएम एवं आषा कार्यकर्ता के पास उपलब्ध है सूची के अनुसार छूटे हुए लोगों को लाभ दिलाया जाए. इसके लिए घर घर संपर्क या शिविर स्थल तक लाकर कार्यवाही पूर्ण कराने की जवाबदारी संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम, रोजगार सहायक की समन्वित रूप से है. विभिन्न स्थानों पर लगने वाले शिविरों के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए है, उनका दायित्व है कि सभी के बीच समन्वय बनाकर जो भी समस्यायें आ रही है का निराकरण कराया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *