युवाओं का व्यक्तित्व विकास,संविधान दिवस पर बौद्धिक चर्चा

सबसे पहले शेयर करें

कोरबा (यस न्यूज़ ब्यूरो – चीफ लक्की जायसवाल)

कार्यशाला——शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा का सात दिवसीय विशेष शिविर पर राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह, समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, संगठक डॉ वाय के तिवारी, प्राचार्य एच आर निराला जी के निर्देश पर, कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संयोजक वीरेंद्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में गांव के बंद नाली का सफाई अभियान, गली मोहल्लों में प्लास्टिक मुक्त अभियान, गांव की गली मोहल्लों में खरपतवारों की सफाई अभियान, क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया अभियान चलाया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा में पानी की संरक्षण की उद्देश्य से मिट्टी, पत्थरों से  पानी रोकने के लिए स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया। आज के बौद्धिक चर्चा में अतिथि वक्तव्य गौरव शर्मा ब्याख्याता डाइट   अपने वक्तव्य में कहा कि विकट स्थिति में भी साहस, धैर्य से कोई भी कार्य में सफलता  प्राप्त होगी । नेपोलियन बोनापार्ट की कार्यक्षमता का उदाहरण से वक्तव्य को समझाया ।राकेश टंडन राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता उतरदा  ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के लिए खरगोश कछुवा की कहानी से सीख से ले कर आपसी सहयोग की भावना से कोई भी कठिन से कठिन  मंजिल को भी जीता जा सकता है। उन्होंने अरुणिमा सिन्ह, एवं भालू की कहानी का उदाहरण प्रस्तुत कर युवाओं, स्वयं सेवकों को मोटिवेट किया।ममता सोनी ब्याख्याता पटपरा सुंदर सरस्वती वंदना, इंग्लिश गीत से अपने उदबोधन की शुरुआत की, साथ ही विद्यार्थियों की सफलता की मार्ग अपने इरादे की मजबूती इच्छा शक्ति , स्वामी विवेकानंद की आदर्श आचार विचार को पालन करने की जरूरत है।गोविंद छत्रिय व्याख्याता ईरफ 26 नवम्बर संविधान की प्रस्तावना, विश्व की सबसे बड़े लिखित संविधान की विस्तृत चर्चा किया।गंगा राम रात्रे व्याख्याता ईरफ एन एस एस की उद्देश्य, व्यक्तित्व विकास पर विचार व्यक्त दिए। के के दीक्षित व्याख्याता पटपरा अपने उदबोधन में सामाजिक जीवन, संविधान की कानूनी  की जानकारी दिया।संविधान की मूल उद्देश्य की पालन के विषय पर चर्चा दी। नारायण देवांगन व्याख्याता ईरफ वक्तव्य में छात्र जीवन में अनुशासन, संघर्ष, कर्तव्य  सफलता की सीढ़ी के लिए विशेष महत्व होता हैं।कार्यक्रम अधिकारी  वीरेन्द्र कुमार बंजारे ने संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का सामुहिक वाचन दिलाई।आज के बौद्धिक चर्चा में स्वयं सेवकों, मिडिल,हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।स्वयं सेवक  दल नायक अजय सिंह,ऋषभ, यशु, जसपाल, दीपक, रमन, अरुण, योगेश इत्यादि स्वयं सेवकों ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: