बिरसिंहपुर पाली की में वैश्य महासम्मेलन का बैठक संपन्न हुआ महिलाओं ने ग्रहण किया सदस्यता,
यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – बिरसिंहपुर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता पूर्व गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी तहसीलों में वैश्य महासम्मेलन की तहसील बैठक का आयोजन सितंबर माह के अंत तक संपन्न करना है।
संगठन को मजबूती करने की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा
इसी तारतम में तहसील की प्रथम बैठक बिरसिंहपुर पाली मां बिरासिनी धाम से आयोजित की गई,जिला अध्यक्ष वैश्य कीर्ति कुमार सोनी द्वारा जानकारी दी दिया गया की इस वर्ष की प्रथम तहसील बैठक में लगभग 10 महिला सदस्यों ने वैश्य महासम्मेलन की सदस्यता ग्रहण की जिससे संगठन की शक्ति का विस्तार हुआ।
संभाग प्रभारी वैश्य पदम खेमका जी ने बताया वैश्य महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्यों के हितों की रक्षा करना एवं उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करना है,तहसील अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता एवं महिला तहसील अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभाग प्रभारी श्री पदम खेमका जी उपस्थित रहे ।
मुख्य रूप से उपस्तित रहे
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य पदम खेमका संभाग प्रभारी ,वैश्य कीर्ति कुमार सोनी जिला अध्यक्ष ,वैश्य प्रवीण गुप्ता जिला प्रभारी, वैश्य श्रीमती सोनम गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला इकाई , वैश्य श्रीमती राखी गुप्ता जिला प्रभारी, वैश्य श्रीमती राजकुमारी गुप्ता तहसील महिला अध्यक्ष, वैश्य घनश्याम गुप्ता तहसील अध्यक्ष, वैश्य ओमप्रकाश गुप्ता आदि सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।