घटिया सामग्री से स्कूल बाउंड्री वॉल का निर्माण

सबसे पहले शेयर करें

टिहकी उपसरपंच करा रहा घटिया निर्माण कार्य

खनिज मद की राशि का विधायक के गुर्गों ने मचाई लूट

घटिया सामग्री से स्कूल बाउंड्री वॉल का निर्माण

ब्यौहारी – विधानसभा 83 अंतर्गत हाई स्कूल टिहकी में बनाए जा रहे बाउंड्री निर्माण में मटेरियल के साथ मापदंड का भी ध्यान न रखते हुए कार्य किया जा रहा है, हाई स्कूल टिहकी की बाउंड्रीवॉल का निर्माण वर्तमान में कराया जा रहा है, ठेकेदार द्वारा इसकी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा। विद्यालय के लिए जो बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा है उसके लिए मात्र 1 से दो फीट की खुदाई कर पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इसके साथ साथ निर्माण में उपयोग की जा रही सीमेंट सहित अन्य मटेरियल ईट देशी, गिट्टी डस्ट युक्त, रेत मिट्टी सहित घटिया किस्म की लगाई जा रही है। जिससे यह विद्यालय की बाउन्ड्री निर्माण के बाद कभी भी गिर सकती है यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए खतरा हो सकता है। ग्रामीणजन का कहना है की उक्त निर्माण की जांच कराकर मानक अनुरूप निर्माण कार्य कराया जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस संबंध में जब गांव के लोगो से जानकारी ली गई तो बताया गया की उपसरपंच लाला द्वारा कार्य को अपने तरीके से कराया जा रहा है जिस में संबंधित अधिकारी की भी मिली भगत का आरोप भी लगाया गया।

इनका कहना

इस काम को पंचायत नही करा रही है यह खनिज मद से कम हो रहा है पंचायत एजेंसी नही है।

रोजगार सहायक मनरेगा
विद्याभूषण तिवारी रोजगार सहायक

अभी तो नही हो रहा था पर अगर हो रहा है तो मैं दिखवाता हूं।

*अशोक मरावी (सी ई ओ)
जनपद पंचायत जयसिंहनगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: