जनेह थाना के प्रधान आरक्षक राजीव लोचन पांडेय को 04 वर्ष का सश्रम कारावास

सबसे पहले शेयर करें

*रीवा : जनेह थाना के प्रधान आरक्षक राजीव लोचन पांडेय को 04 वर्ष का सश्रम कारावास व 10,000 रुपए के अर्थदंड की मिली सजा,*

🛑  *रीवा : बड़ी खबर अपडेट*
रीवा लोकायुक्त में पंजीबद्ध भ्रष्टाचार के प्रकरण में  विशेष न्यायालय रीवा द्वारा दिनांक 13.04.2024 को पारित निर्णय में आरोपी प्रधान आरक्षक क्रमांक 878 थाना जनेह राजीव लोचन पांडेय को धारा- 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन अधिनियम 2018 में 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹10,000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है,
शिकायतकर्ता पन्नालाल कोरी एवं विमलेश कोल उर्फ मदारी के बीच हुए झगड़े में विमलेश कोल की तरफ से पक्की रिपोर्ट लिखी गई तथा शिकायतकर्ता की तरफ से कच्ची रिपोर्ट थाना जनेह में लिखी गई, आरोपी प्रधान आरक्षक राजीव लोचन पांडेय द्वारा शिकायतकर्ता पन्नालाल कोरी  की तरफ से पक्का केस बनाने एवं विमलेश कुमार कोल उर्फ मदारी के द्वारा शिकायतकर्ता के विरुद्ध किए गए केस को कमजोर बनाने के एवज में ₹15000 रिश्वत की मांग की गई थी, जिसे दिनांक 10/9/2020 को रिश्वत की राशि 15,000 रुपए लेते हुए लोकायुक्त रीवा ने रंगे हाथ पकड़ा था, जिस पर अपराध क्रम

YES NEWS – संभागीय  चीफ ब्यूरो रेखा शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: