कोलमी पंप हाउस निर्माण में ठेकेदार की मनमानी से निर्माण कार्य में हो रहा गुणवत्ता की अनदेखी

सबसे पहले शेयर करें

मजदूरों ने रोके निर्माण कार्य, सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत

अनूपपुर यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

जिले की जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में सोन नदी संगम घाट मुक्ति धाम के समीप सम्पवेल पंप हाउस का निर्माण कार्य पिछले दो महीना से पेटी ठेकेदार धर्मदास साहू के द्वारा काम कराया जा रहा है जो विभागीय देखरेख के अभाव में भर्राशाही काम कराता है| प्राप्त जानकारी अनुसार धर्मदास साहू नाम का व्यक्ति के द्वारा पंप हाउस का निर्माण कोलमी सोन नदी संगम घाट में कराया जा रहा है जिसमें बताया गया कि पंप हाउस का नीव 3 फिट में जमाया गया है और 4-5 इंच की मोटाई से टंकी का ढलाई कराया गया जिसमें सस्ता सीमेंट वह खराब मटेरियल से निर्माण कार्य कराए जाने कारण जगह-जगह दरारें वह टेढ़े मेढ़े तथा सही माप में निर्माण कार्य नहीं करने से नाराज ग्रामीण 181 के माध्यम से जांच के लिए किया शिकायत शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य का जांच होने पर भ्रष्टाचार निश्चित रूप से उजागर होगा भर्रासाही काम से यह अंदाजा होता है कि विभागीय अमला का भी मिलीभगत है क्योंकि निर्माण कार्य को एसडीओ ने निर्माण कार्य को मरम्मत करने को ठेकेदार से कहा था परंतु ठेकेदार मनमानी करते हुए मरम्मत नहीं कराया जिससे नाराज ग्रामीण ने काम रोक दिया| ठेकेदार बोला अधिकारियों को बोलना काम है उक्त निर्मित पंप हाउस सही ढंग से मरम्मत नहीं किया गया तो बरसात के पहले ही बाढ़ में ढह जाएगा ग्रामीण लाभ से वंचित रह जाएंगे|निर्माण स्थल में साइन बोर्ड भी नहीं है निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूर दीपक कुमार केवट, मनोज यादव, रामभुवन केवट ,का कहना है सही काम करने को कहा तो ठेकेदार ने रोक दी मजदूरों द्वारा पैसे दिलाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है एवं जांच कर कार्यवाही की मांग भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: