परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने ली विभागीय बैठक - YES NEWS

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने ली विभागीय बैठक

0Shares

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने ली विभागीय बैठक

नरसिंहपुर l  प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग, परिवहन एवं अन्य विभागों की विस्तार से समीक्षा की। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, तेंदूखेड़ा विधायक  विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक  महेन्द्र नागेश, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, पूर्व विधायक गाडरवारा श्रीमती साधना स्थापक, सीईओ जिला पंचायत  दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर  शुभम यादव, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे।

      बैठक में मंत्री श्री सिंह ने समग्र शिक्षा पोर्टल पर वर्ष 2023- 24 एवं 2024- 25 में मैप छात्रों की विकासखंडवार जानकारी, कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक की कक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश एवं उनकी उपस्थिति की जानकारी ली। विद्यालयों में शिक्षक और विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा भी इस दौरान करते हुए उन्होंने कहा कि बीईओ एवं बीआरसी द्वारा जुलाई माह तक कितने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है। इसकी पूरी जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को प्रस्तुत की जाये। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों पर तत्काल सख्ती से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। हायर सेकेंडरी स्कूलों में आईसीटी लैब भी संचालित की जा रही है। इन लैब की सूची भी जनप्रतिनिधियों को प्रदान की जाये।

      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले के कक्षा 8 वीं तक के निजी स्कूलों को विगत एक वर्ष में जो मान्यता दी गई है, उनमें राज्य शासन द्वारा निर्धारित मान्यता के मापदंडों का परीक्षण करें। इन स्कूलों का मौके पर जाकर फिजिकल वैरीफिकेशन करवायें। जिला शिक्षा अधिकारी  अनिल व्यौहार ने बताया कि जिले में सीएम राइज स्कूल के शाला भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पर मंत्री श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि इन शाला भवनों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्धारित की गई समयावधि में ही किये जायें। बैठक में सीएम राइज स्कूल डोभी और करेली के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश पीआईयू विभाग के अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की समय अवधि किसी भी स्थिति में नहीं बढ़ाई जायेगी, इसके लिए संबंधित ठेकेदार को स्पष्ट रूप से निर्देश देकर ताकीद किया जाये। जिले में बीआरसी, बीएसी एवं जनशिक्षकों की रिक्त पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इन नियुक्तियों का पुनरीक्षण जिला पंचायत सीईओ द्वारा किया जाये।

      स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में स्कूल बैग नीति का पालन समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालय करें। जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बैग के वजन की सतत मॉनीटरिंग के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। शासकीय स्कूलों के डिस्मेंटल किये जाने वाले भवनों को चिन्हित कर डिस्मेंटल की कार्यवाही की जाये। इसके अलावा शिक्षकों के उच्च पद प्रभार काउंसलिंग का कार्य पूर्ण कर उनके युक्तियुक्तकरण एक सप्ताह के भीतर किया जाना सुनिश्चित करें।

      परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा ओव्हरलोर्डिंग करने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही की जाये। नाबालिग बच्चे वाहन न चलायें, इसके लिए समझाइश दी जाये। आटो में स्कूली बच्चों की संख्या निर्धारित हो। इसके लिए आटो एसोसिएशन के साथ आरटीओ चर्चा करें।

      गाडरवारा विधानसभा अंतर्गत नल- जल योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूर्ण हो चुकी जिन योजनाओं को हैंडओव्हर किया जा चुका है, उनकी सूची जनप्रतिनिधियों को प्रदान की जाये। इन योजनाओं का संतुष्टि प्रमाण पत्र पीएचई अधिकारी प्रदान करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में नल- जल योजना का क्रियान्वयन आदर्श रूप में हो, यह पीएचई विभाग का अमला सुनिश्चित करें।

      विद्युत विभाग द्वारा त्वरित रूप से रिस्पांश कर ट्रांसफार्मर लगाये जाने का कार्य हो। अधिक बिजली बिल आने के प्रकरणों की समीक्षा की जाये। जिन क्षेत्रों में बिजली प्रवाह बंद किया जाना है, उसकी पूर्व सूचना दी जाये। विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा भारत सरकार की आरडीएसएस योजना की जानकारी बैठक में दी गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस योजना की डीपीआर जनप्रतिनिधियों को दी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *