फल समझकर अरंडी के बीज खाने से 9 बच्चे हुए बीमार, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल - YES NEWS

फल समझकर अरंडी के बीज खाने से 9 बच्चे हुए बीमार, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल

0Shares

फल समझकर अरंडी के बीज खाने से 9 बच्चे हुए बीमार, परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल, स्लीमनवाद के ग्राम डूंगरिया का मामला

पत्रकार अनुरुद्ध सोनी बहोरीबंद जिला कटनी

कटनी। स्लीमनवाद रविवार की शाम 5 बजे के आसपास ग्राम डूंगरिया में घर के पास खेल रहे बच्चों ने घर की बड़ी में लगे हुए अरंडी के बीज को फल समझकर खा लिया। खाते ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। बिगड़ती हालत देखकर परिजन घबरा गए और गांव में अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने अपने-अपने बच्चों को अपने संसाधन मोटरसाइकिल, साइकिल आदि वाहनों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लिमनाबाद पहुंचे, जहां पर उनका उपचार तुरंत आरंभ किया गया। डॉक्टर शिवम दुबे ने बताया कि लगभग 6:30 बजे के आसपास अचानक ग्राम डूंगरिया के लोग अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बताया कि बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो गया है। तत्काल जानकारी लगते ही उनका उपचार आरंभ किया गया है। जिसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। इस घटना के दौरान ग्राम डूंगरिया के राज कोल पिता राकेश उम्र 12 वर्ष, ईशानी पिता अंकित कोल 11 वर्ष, ऋतिक पिता राकेश कोल 8 वर्ष, सिद्धांत पिता राजा कोल तीन वर्ष, मोहिनी पिता अंकित कोल 6 वर्ष, आदर्श पिता सूरजकोल 5 वर्ष, रागिनी पिता राकेश कोल 6 वर्ष और दो अन्य बच्चे हैं जो कि अस्पताल लाए गए हैं। जिनका उपचार लगातार किया जा रहा है। हालांकि सभी खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *