वन परिक्षेत्र केशवाही के द्वारा तुर्रा पानी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। - YES NEWS

वन परिक्षेत्र केशवाही के द्वारा तुर्रा पानी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0Shares

वन परिक्षेत्र केशवाही के द्वारा तुर्रा पानी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहडोल 07 जनवरी 2025 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

वन परिक्षेत्र केशवाही जिला शहडोल (म. प्र.) के द्वारा तुर्रा पानी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अनुभूति कार्यक्रम वन विभाग के हर परि क्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन शासन के आदेशानुसार किया जाता है।
मध्य प्रदेश वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण संरक्षण का एक सफल प्रयास है ,अनुभूति कार्यक्रम के तहत दूरस्थ वन अंचलों में शिविर आयोजित कर सुनियोजित रूप से शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को वनों एवं वन्य जीव संरक्षण के महत्व को बताना है।

अनुभूति कार्यक्रम सन् 2024 -2025 में वन परि क्षेत्र केशवाही अंतर्गत कक्ष क्रमांक 978 बीड गोडारू तुर्रा पानी नामक स्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के छात्र – छात्राओं को वन विभाग के द्वारा टोपी, डायरी, पेन और बैग प्रदाय किया गया, छात्र- छात्राओं को प्रकृति का परिचय, वन्य प्राणी का परिचय, पेड़- पौधों का परिचय, वन मनुष्यों के लिए क्यों आवस्यक है का परिचय इसके साथ साथ घरों के आस पास गंदगी न होने दें, घर के पास खेतों में पेड़ अवस्य लगाये तथा पोलीथिन का उपयोग बंद करने का सलाह रेंजर केशवाही अंकुर तिवारी ने दिया।
बच्चों को कुछ प्रश्न दिये गए थे जिनका हल करना था, सही उत्तर होने पर वन विभाग के द्वारा तीन बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्रमाण पत्र कम्पास बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वन विभाग शहडोल के एस. डी. ओ. बादशाह रावत, डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी केशवाही, रेंजर अंकुर तिवारी केशवाही, रिटायर्ड पंचायत इंस्पेक्टर शिव तिवारी , जनपद सदस्य पारस मणि,बाबू रामावतार तिवारी के द्वारा प्रदाय किया गया।

यह कार्यक्रम सुबह 09 बजे से प्रारंभ किया गया, सुबह बच्चों को नास्ते में पोहा और जलेबी दी गई, दोपहर में दाल, चावल, पूडी, सब्जी, पापड़ सलाद, खीर उपस्थित जनों को खिलाया गया।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित – एस. डी. ओ. वन विभाग बादशाह रावत शहडोल , डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी केशवाही, रेंज ऑफिसर केशवाही अंकुर तिवारी,रिटायर्ड पंचायत इंस्पेक्टर शिव तिवारी,जनपद सदस्य पारस मणि सिंह, स्थानीय सरपंच श्री मति प्रभा लकड़ा, बाबू रामावतार तिवारी,मन्दिर के बाबा जी,ब्रजभान सिंह, देवसुमन पाण्डे, धीरेंद्र गौतम, वेदन सिंह धुर्वे, एडवोकेट सुरेश साहू, आदि कर्मचारियों, स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *