चोरी के सामान सहित चोरों की धर पकड़ में सफलता - YES NEWS

चोरी के सामान सहित चोरों की धर पकड़ में सफलता

0Shares

*ब्यौहारी* – पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल हो रही है पर चोरी की वारदाते न हो इस पर प्रयास भी नहीं किया जा रहा है, मामले में बताया गया कि 23 जुलाई 24 को फरियादी चिराग चंचलानी पिता शिवदास चंचलानी उम्र 17 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 बनसुकली चौराहा ब्यौहारी के सूने घर मे रात्रि में ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसकर चोरी की एक बडी वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवर नगदी सहित चोरी कर लिये थे फरियादी के बताएं अनुसार अपराध क्र. 473/24 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

*गंभीरता से जांच में खुलासा*

उक्त चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुमित सेन उर्फ गोलू पिता सुखनंदन सेन निवासी वार्ड क्र. 15 शुक्लान मोहल्ला, ब्यौहारी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जो अपराध क्र.473/24 धारा 457,380 भा.द.वि. के अतिरिक्त अप.क्र. 165/24 धारा 457,380 ताहि. अप. क्र.  275/24 धारा 457,380 ताहि., अप.क्र.309/24 धारा 457, 380 ताहि., अप.क्र. 338/24 धारा 457,380 ताहि., मे भी अपने साथी विकास उर्फ गुल्लु वर्मन एवं रोहित उर्फ दिप्पू वर्मन दोनो निवासी ब्यौहारी के साथ घटना को अंजाम देना बताया, आरोपी सुमित उर्फ गोलू सेन से उसके हिस्से मिला मशरूका को बरामद कर आरोपी सुमित उर्फ गोलू सेन को जेल भेजा गया था ।आरोपी विकास उर्फ गुल्लू वर्मन एवं रोहित उर्फ दिप्पू वर्मन दोनो निवासी ब्यौहारी घटना दिनांक से फरार थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.12.2024 को शहडोल से दस्तयाब कर उपरोक्त पांचो अपराधों की घटना के संबंध मे पूंछतांछ की गई जो उपरोक्त सभी घटना को घटित करना स्वीकार किये आरोपीगण से 02 नग सोने की लाकेट, 03 जोड चांदी की पायल, 13 नग चांदी का चूडा, एक नग चांदी की अंगूठी, चोरी की गई खाने पीने की सामग्री, नगदी 1800 रू. कुल कीमती करीबन 100000 रू. बरामद किया गया।

*भेजा गया जेल*

आरोपी विकास उर्फ गुल्लू वर्मन पिता सोने लाल वर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 06 ब्यौहारी, रोहित उर्फ दिप्पू वर्मन पिता राजू वर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 09 ब्यौहारी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.12.2024 को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है।

*इनकी रही भूमिका*

उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी श्री रवि प्रकाश कोल, थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण पाण्डेय, उनि मोहन पडवार, उनि बालकरण प्रजापति, उनि कपिल कांत तिवारी, प्र.आर. 764 नरेन्द्र उपाध्याय, प्र.आर. 209 केदार सिंह, प्र.आर. 238 अजय उपाध्याय, आर. 642 संजय द्विवेदी, आर. 214 अमृत यादव, आर.321 त्रिलोक सिंह, आर. 293 सुखदेव सिंह, आर. 295 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. ज्ञानेन्द्र सिंह, म.आर.माधुरी साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *