पत्रकार- शुभम तिवारी रीवा खास रिपोर्ट
रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में एक नव विवाहित महिला की आग में जुलझने के कारण मौत हो गई है। ससुराल में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मौत की सही वजह जानने के मामले की जांच कर रही है। अभी तक परिजनों ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसमें बताया जा रहा है की सुबह चाय बनाते वक्त महिला आग की चपेट में आ गई थी। जिसे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हादसे में मृत हुई नव विवाहिता महिला का नाम कौशल्या कोल है जिसका कुछ समय पहले ही विवाह हुआ था। परिवार जनों ने बताया कि बीते दिवस महिला घर में चाय बना रही थी तभी आग लगने के कारण वह पूरी तरह झुलज गई। महिला को फिलहाल उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक साथ जुटाए गए हैं और परिजनों के बयान भी लिए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है। शुरुआती जांच में मौत आग में जुलझने के कारण होना पाया गया है। लेकिन यह घटना कैसे हुई है इस बात के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।