अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने धर दबोचा है बताया गया शिकायतकर्ता
रोहणी प्रसाद केवट पिता आशाराम केवट उम्र 44 वर्ष निवासी धनकुट्टा चौकी फुनगा द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि वह साप्ताहिक बाजार फुनगा 04 अक्टूबर 24 शुक्रवार के दिन शाम करीवन 05 बजे सब्जी लेने के लिए आया था मैंने अपनी प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 काले नील रंग की को सड़क के किनारे लॉक करके खड़ा कर दिया था और मैं बाजार में सब्जी लेने वा लिए चाला गया था करीब आधा घंटा बाद जब मैं सब्जी लेकर वापस अपनी मोटरसाइकल के पास गया तो देखा कि मेरी मोटरसाइकल मैने जहां पर रखी थी वहां मेरी प्लेटिना मोटरसाईकल क्र. एमपी 65 एमई 3944 नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर अपराध क्र. 359/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजू सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाङा को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक कीमती 70 हजार आरोपी से रविवार को जप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक , स्टाफ सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया आरक्षक राकेश कनासे ,वीर सिंह पाल,मोतीराम सोलंकी, अमन दुबे शामिल रहे हैं ।