तीरथ जोगी भटिया के सिंह वाहिनी मन्दिर से मरखी देवी मन्दिर जमुनिहाँ, केशवाही तक 27 किलो मीटर दण्डवत यात्रा करते पहुंचे।
शहडोल 09 अक्टूबर 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा।
माँ सिंह वाहिनी भटिया जिला शहडोल से तीरथ जोगी ग्राम बोकरामार जिला शहडोल के द्वारा माता की असीम श्रद्धा और विश्वास को लेकर भक्ति पूर्वक दण्डवत यात्रा करते हुए आदि शक्ति मरखी देवी ( धूमावती ) मन्दिर जमुनिहाँ, केशवाही जिला शहडोल तक लगभग 27 किलो मीटर दण्डवत यात्रा कर आज दिनाँक 09/10/2024 को शाम 4 बजे पहुंचे।
श्री हनुमान मन्दिर के संचालक दांडी महाराज जी खाम्हीडोल के आदर्शों का पालन करते हुए तीरथ जोगी के द्वारा दण्डवत यात्रा करने का विचार किया, आखिर इस नवरात्रि में दण्डवत यात्रा कर अपने मन को शांत किया। तीरथ जोगी धार्मिक ब्यक्ति है, धर्म कार्य में हमेशा संलग्न रहते हैं , उसी का प्रति फल है जो आज दंडवत यात्रा सफल हुआ। तीरथ जोगी मन में खूब प्रसन्न लगे देखते ही सावित हो रहा था।
तीरथ जोगी के दंडवत यात्रा से श्री हनुमान मन्दिर के दांडी महाराज जी खाम्हीडोल बड़े प्रसन्न हुए और इनको देखने के लिए मरखी देवी मन्दिर पंहुचे और फल दिये जिसे खाकर तीरथ जोगी ने अपना ब्रत तोड़ा । गुरु और शिष्य का नाता अटूट होता है जिसमें सिर्फ प्रेम ही प्रेम होता है।