कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के समीप दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। राहगीरों की सहायता से घायल ऑटो चालक को जिला अस्पताल लाया गया जहां वह इलाजरत है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष साहू निवासी लखेरा थाना रंगनाथ कटनी जोकि ऑटो चालक है अपनी ऑटो लेकर सब्जी मंडी जा रहे थे तभी दो अज्ञात बाइक सवार उनके सामने आ गए और विवाद करने लगे मामूली कहा सुनी पर बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया है।घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है