बडी खबर सचिव संगठन के प्रयासों से चारों सचिवों को जेल से रिहा कर दिए गए देखिए पुरा मामला
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – न्यायालय सीईओ जिला पंचायत द्वारा कल चार सचिव आरोपियों को जेल भेजा गया था लेकिन सचिव संगठन के सशक्त प्रयास से जिला पंचायत सीईओ ने सशर्त रिहा कर दिया।
मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार न्यायालय सीईओ जिला पंचायत आरोपी सचिवों को एक महीने के लिय जेल भेज दिया गया था धारा 40 और 92 का प्रयोग करते हुए।
जिला सचिव संगठन हरकत में आया और जिला पंचायत सीईओ से चर्चा करने के पश्चात चारों आरोपीय सचिवों को रिहा कर दियागया
सचिव संगठन से बात कर गवन किया गया 50% राशि को जमा कर शेष 50% राशि को जमा करने को समय देते हुए चारों आरोपियों को रिहा करने को आदेश दिया।
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन मंत्री विनोद द्विवेदी एवं जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संगठन मोहन तिवारी ने बताया। हमारे संगठन के द्वारा जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर चर्चा किया गया और चारों सचिवो को रिहा करने की बात कही गई और इस बात को मानते हुए गबन किए गए 50% की राशि को जमा कर दी 50% के राशि के लिय समय देते हुए रिहा कर दिया।