ज्योतिवाराव स्कूल जवा के पास नहर के पुलिया में छोटी बोंगी लगाने से आये दिन फसते है जानवर। - YES NEWS

ज्योतिवाराव स्कूल जवा के पास नहर के पुलिया में छोटी बोंगी लगाने से आये दिन फसते है जानवर।

0Shares

*✍🏻 पत्रकार- शुभम तिवारी रीवा खास रिपोर्ट*

बदबू से आसपास के रहवासियों का जीना हुआ मुश्किल।

जल संसाधन विभाग के द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान।

मेंटेना कंपनी के भ्रष्टाचार की खुल रही पोल।

जवा/ रीवा जिला अंतर्गत जवा मुख्यालय के बीचोबीच बनी नहर ज्योतिवा राव स्कूल के पास से गुजर कर बहेरा और चिल्ला की तरफ जाती है जिसका निर्माण कार्य मेंटेना कंपनी के द्वारा कराया गया जो गुणवत्ताविहीन के साथ साथ ज्योतिवा राव स्कूल के आगे दो नहरों को जोड़ने वाले पुलिया में सकरी बोंगी डालने से नहर के पानी के साथ बहकर आने वाले जानवर उसी पुलिया में फस जाते है फसे होने के बजह से चारो ओर बदबू ही बदबू रहती है। जिस कारण आसपास रहने वाले रहवासियों का जीना मुश्किल है। जिसकी शिकायत पर न ही जल संसाधन विभाग ध्यान दे रहा न ही मेंटेना कंपनी के कर्मचारी।

जबकि पुलिया निर्माण के दौरान समाजसेवी विनोद मिश्रा ने बड़े बोंगे लगाने की बात कही थी लेकिन उस समय कुछ भी नही सुना गया और मेंटेना कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया जिसका नतीजा है कि आज मेंटेना कंपनी के गुणवत्ताविहीन कार्यो की पोल खुल रही है। जगह जगह पर नहर टूट रही है बनी पुलिया गुणवत्ताविहीन है।
जिसके स्थानीय लोगो ने बड़ी पुलिया निर्माण कार्य की मांग की है ताकि फस रहे जानवर निकल जाए और लोगो को गंदगी से मुक्ति मिल जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *