कटनी । एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे महिला और बच्चे की मौके पर हुई मौत। बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल ।घायल बाइक चालक को स्थानीय लोगों की सहायता से कटनी जिला अस्पताल लाया गया बाइक सवार की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल से डॉक्टर द्वारा जबलपुर रेफर किया गया परंतु बाइक सवार ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार पटेल वह उनकी पत्नी मीना वह उनका नाती करौंदिया से कोहरी शाहनगर बाइक में सवार होके जा रहे थे तभी कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा के पास एक तेज रफ्तार कार ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला व बच्चों की मौके पर मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल था घायल चालक को स्थानी लोगों की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया हालत नाजुक होने के चक्कर उसे जलपुर रेफर किया गया परंतु रास्ते में उसने अपना दम तोड़ दिया।