स्कूल एवं स्कूल वाहनो में सुरक्षा मानको की जा रही चेकिंग - YES NEWS

स्कूल एवं स्कूल वाहनो में सुरक्षा मानको की जा रही चेकिंग

0Shares

स्कूल एवं स्कूल वाहनो में सुरक्षा मानको की जा रही चेकिंग

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया– पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू के निर्देशन में पुलिस टीम प्रतिदिन स्कूलो में जाकर छात्राओं से बातचीत कर उनके विरूद्ध घटित होने अपराधो की जानकारी देते हुये कैसे उससे बचे इस हेतु जागरूक किया जा रहा है ।

छात्राएं अपराध को समझे क्योकि कभी कभी उन्हे बोध ही नही रहता है कि जो हो रहा वह अपराध की श्रेणी में आता है इसलिये उमरिया पुलिस इस हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाकर उन्हे जागरूक कर रही है साथ ही बिना डरे, बिना किसी शर्मिंदगी के अपनी बात अपनो के समक्ष रखने एवं कानून की सहायता लेने हेतु जागरूकता फैला रही है ।

कम उम्र के बच्चो को गुड-टच बैड टच के बारे में भी बतलाया जा रहा है साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाईन नंबर 100,1090,1098 के बारे में भी बतलाया जा रहा ।

इसके अतिरिक्त उमरिया पुलिस की विशेष टीम स्कूलो में जाकर स्कूल परिसर एवं बच्चो को स्कूल से घर एवं घर से स्कूल लेकर जाने वाले स्कूल वाहनो में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के मानको को चौक कर रही है ।

बच्चो की सुरक्षा हेतु उमरिया पुलिस का अभियान लगातार जारी है ।

उम्मीद है इस खबर के बाद लगातार पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गय निर्देशो का प्लान होगा खास कर निजी स्कूलों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *