मुस्लिम समुदाय द्वारा केशवाही में ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार जुलूस निकालकर मनाया गया।
शहडोल 16 सितंबर 2024
यस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा
जिला शहडोल के ग्राम केशवाही में ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय के द्वारा साउंड सर्विस के साथ गीत गाते हुए जुलूस निकालकर त्यौहार मनाया गया।
यह त्यौहार पैगंबर मोहम्मद साहब के जयंती के रूप में मनाया जाता है, ऐसा कहा जाता है ,इस त्यौहार में मस्जिद की सजावट, साफ सफाई, धार्मिक गीत गाते हुए जुलूस निकालना, हर घर में अपने हैसियत के आधार पर फल फूल मीठा का वितरण करना होता है, लोग एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं, यह जुलूस गांव में भ्रमण किया गया जगह-जगह पानी ,मीठा, फल, लोगों के द्वारा वितरण किया गया। इस त्यौहार में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए चौकी केशवाही के चौकी प्रभारी आशीष झारिया जी दल बल के साथ ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में खुद सम्मिलित होकर सुरक्षा प्रदान किया, जुलूस शांति के साथ ग्राम में भ्रमण हुआ । यह जुलूस सदर मो. इस्माईल केशवाही के अगुवाई में किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों, पुलिस बल की उपस्थिति रही है।