पुलिस चौकी फुनगा द्वारा 3 पिकअप वाहन  सहित 18 नग पड़वा/भैंस जब्त - YES NEWS

पुलिस चौकी फुनगा द्वारा 3 पिकअप वाहन  सहित 18 नग पड़वा/भैंस जब्त

0Shares



पिकअप वाहन सहित 41.60 लाख का मशरूका जप्त कर की गई कार्यवाही

अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा


पुलिस चौकी फुनगा को मुखबिर से  सूचना मिली कि पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 18 जेड डी 1345, पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 18 जेड सी 7454  , पिकअप वाहन सोल्ड मे कम जगह में ठूस- ठूस कर भैंस पडा लपटा के जंगल से लोड कर ब्यौहारी ले जाए जा रहे हैं, की सूचना पर  स्टाफ आर राकेश कनासे , आर. वीर सिंह पाल  के कोलमी रोड तिराहा के पास नाकाबंदी कर धुरवासिन तरफ से बारी बारी से आती हुई पिकअप वाहन एम पी 18 जेड डी 1345, एम पी 18 जेड सी 7454  व 1 सोल्ड दिखे जिसे  रोकवाया गया जो तीनों चालक को उतारकर नाम पता पूछे जाने पर अपना अपना नाम मोहम्मद कलाम पिता मोहम्मद रजा मुसलमान उम्र 27 साल निवासी केशवाही चौकी केशवाही थाना बुढ़ार , सत्यनारायण द्विवेदी पिता त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी उम्र 40 साल निवासी आमडीह थाना जयसिंहनगर , अनुराग गौतम पिता लक्ष्मण गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी बरगवां चौकी केशवाही थाना बुढ़ार  जिला शहडोल (म0प्र0) का होना बताए तथा उक्त मवेशियों को आरोपी मोहित सिंह निवासी बुढ़ार , आरोपी मोहम्मद शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी के कहने पर परिवहन करना एंव मवेशियों को व्यापारी अर्जुन राठौर निवासी ग्राम लपटा ने लोड कराया था । पिकअप वाहन एम पी 18 जेड डी 1345, एम पी 18 जेड सी 7454  व सोल्ड में लोड मवेशियो के  सीगो, पैरों को रस्सी से बांधकर पिकअप के ऊपर बॉडी मे क्रूरता पूर्वक बांधकर ठूस ठूस कर लादा गया था । मामले में वाहन मालिकों पीरुद्दीन पिता सरफुद्दीन निवासी आमडीह, शीतल राठौर निवासी चाँदपुर के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध  किया गया है ।

उक्त प्रकरण में कुल 7 आरोपी जिनमें मोहम्मद कलाम पिता मोहम्मद रजा मुसलमान उम्र 27 साल निवासी केशवाही चौकी केशवाही थाना बुढ़ार ,सत्यनारायण द्विवेदी पिता त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी उम्र 40 साल निवासी आमडीह थाना जयसिंहनगर ,अनुराग गौतम पिता लक्ष्मण गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी बरगवां चौकी केशवाही थाना बुढ़ार  जिला शहडोल, आरोपी मोहम्मद शकील उर्फ कल्लू बाबा निवासी ब्यौहारी, मोहित सिंह निवासी बुढ़ार, पीरुद्दीन पिता सरफुद्दीन निवासी आमडीह, शीतल राठौर निवासी चाँदपुर के विरूद्ध पशु क्रूरता अधि. की धारा 11(घ), म.प्र. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,6,6(क),9,10,11 एव रजिस्टेशन शर्तो का उल्लंघन माल वाहक मे मवेशियो का परिवहन करने से धारा 66/192A एम व्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध क्रमांक 333/2024, 334/2024, 335/2024पंजीबद्ध कर विवेचना मे ले लिया गया है शेष बिंदुओं पर विवेचना की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, प्रआर. उमेश केवट, आर  राकेश कनासे , वीरसिंह पाल शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *