पत्रकार शुभम तिवारी
।।खबर अमरपाटन।।
एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर प्रसासन की दबिश झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक में लटक गया ताला

बीएमओ अमरपाटन डा.सूरज ठाकुरिया ने ग्राम खजुरी ताल में अवैध तरीक़े से झोलाछाप बंगाली डॉक्टर द्वारा खुलेआम चलायी जा रही अवैध क्लिनिक पे दी दबिश झोलाछाप के पास नहीं थे कोई दस्तावेज उक्त झोलाछाप के ख़िलाफ़ एफ़आईआर करवाते हुई अवैध क्लीनिक बन्द करवा दी गई है। इस दौरान गाँव के कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यवाही में व्यवधान डालने की भी कोशिश की और जबरन बंद क्लीनिक को खुलवाने की कोशिश की जिसकी सूचना थाने को दे दी गई है। आज जब ताला थाने की पुलिस झोलाछाप को गिरफ्तार करने पहुँची तो झोलाछाप क्लीनिक बंद कर हुआ रफूचक्कर