पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा शातिर चोर को किया गिरफ्तार,
चोरी गई दो मोटरसाईकलें एवं 20 मोबाईल फोन बरामद
गाडरवारा । विगत दिवस कौड़िया निवासी प्रार्थिया अंशुजा पति महेश कहार द्वारा दिनांक 06/09/2024 की रात करीबन 12 से 1 बजे के मध्य प्रार्थिया के घर से अज्ञात चोर द्वारा POCO कंपनी का C61 मोबाईल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र.981/2024 धारा 331(4),305(a) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना के घटना स्थल पर पहुँच साक्षियों एवं घटनास्थल के आस-पास आमजनों से पूछताछ की गई । पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बैल बाजार के सामने डोलाबाबा पर एक व्यक्ति मोटरसाईकल पर संदिग्ध अवस्था में मोबाईल चला रहा है । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसके पास रखे चोरी के POCO मोबाईल के संबंध में क्रमबद्ध पूछताछ करने पर संदेही रोहित अहिरवार के द्वारा मोबाईल घटना दिनांक की रात ग्राम कौड़िया स्थित घर में घुसकर चार्जिंग पर लगे मोबाईल को चोरी करना तथा उक्त मोबाईल को बेचने के लिये आना स्वीकार किया । पूछताछ दौरान शातिर चोर रोहित अहिरवार से अन्य चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । जिसके द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व ISBT की पार्किग,गोविंदपुरा,भोपाल से पैशन-प्रो मोटरसाईकल क्र.MP-04/MZ-2877 एवं पिपरिया बस स्टैंड से HF डिलक्स मोटरसाईकल क्र-05 NA-7162,दिनांक 23/07/2024 को रेल्वे स्टेशन रानी कमलापति में ओवरब्रिज के चार्जिंग प्वाईंट से REDMI NOTE-7 मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया ।
जप्ती एवं गिरफ्तारी
आरोपीः- रोहित पिता नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 19 साल निवासी विवेकानंद वार्ड डोलाबाबा गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के मेमोरेंडम के आधार पर उसके कब्जे से-
* पैशन-प्रो मोटरसाईकल क्र.MP-04/MZ-2877
* HF डिलक्स मोटरसाईकल क्र-05 NA-7162
* POCO कंपनी का C61 मोबाईल
* REDMI NOTE-7 मोबाईल
इसके अतिरिक्त अन्य 18 मोबाईल भी बरामद किये गये है ।
पूर्व आपराधिक रिकार्ड
ज्ञात हो कि प्रकरण के आरोपी रोहित पिता नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 19 साल निवासी विवेकानंद वार्ड डोलाबाबा गाडरवारा के विरूद्ध थाना हनुमानगंज जिला भोपाल के अपराध क्र.595/2022 धारा 379 भा.द.वि. के प्रकरण में दुकान से कार्टन बॉक्स एवं जी.आर.पी. थाना भोपाल में अपराध क्र.237/2024 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किये गये है । आरोपी रोहित अहिरवार को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शातिर चोर की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामदगी में विशेष भूमिका
उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ प्रधान आरक्षक परमानंद,भास्कर पटैल,आरक्षक दिनेश पटेल,ऐश्वर्य वेंकट की विशेष भूमिका रही एवं सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर बटके,प्रधान आरक्षक धनीराम,वरिष्ठ आरक्षक कमलेश,आरक्षक सिद्धार्थ मिश्रा,रामसिंह,राकेश चौधरी,महिला आरक्षक गीता अग्रवाल,नेहा पटैल की सराहनीय भूमिका रही ।