एनडीआरएफ ने थाना बजाग में स्थानीय लोगो को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
आज थाना बजाग में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ़ वाराणसी के दिशा-निर्देशन में तथा इंस्पेक्टर निलेश दीवानिया 11 एनडीआरएफ, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, भोपाल के नेतृत्व मैं प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा जनपद पंचायत बजाग के थाना बजाग में सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।
टीम ने भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सड़क सुरक्षा, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
अमृत टिग्गा (थाना प्रभारी) बजाग ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना इस दौरान ग्राम रक्षा समिति और ग्राम पंचायत बजाग रैयत सरपंच और थाना बजाग से स्टाप उपस्थित रहे ।।
तहसील रिपोर्टर कमलेश पाठक बजाग
वाइट -इंस्पेक्टर निलेश दीवानिया