🛑 यस न्यूज़ नेटवर्क रीवा🛑
पत्रकार शुभम तिवारी की खास रिपोर्ट
नशीली सिरप के कुख्यात तस्कर को रीवा न्यायालय ने सुनाया 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपये का अर्थदण्ड
रीवा। न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट समक्ष श्री केशव सिंह के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण एस.सी. एनडीपीएस क. 108/2022 शासन मध्यप्रदेश राज्य द्वारा आरक्षी केन्द्र मनगवां विरुद्ध दुर्गेश उर्फ दुर्गा शर्मा पिता देवदत्त शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी गंगेव चाना मनगवां जिला रीवा को मनगवां का अपराध क.265/2022 बारा 8 (सी) 21 (सी) सहपठित धारा 29 स्वापक औषधि और मनह प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अन्तर्गत आरोपी को दोष सिद्ध पाते हुए उपरोक्त धाराओं में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व एक लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने का दण्डादेश पारित किया है अर्थ दण्ड अदा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त संश्रम कारावास भुगताया जाय। अभियोजन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक नीलग्रीव पाण्डेय द्वारा की गई। अभियोजन की गाथा यह है कि दिनांक 4.6.2022 को हमराह स्टाफ सहित शासकीय वाहन से अपराध क.205/21 एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी दुर्गा उर्फ दुर्गेश शर्मा की तलाश हेतु निरीक्षक जेपी पटेल मय हमराह स्टाफ सहित रवाना हुये और जब गंगेव पहुंचे तो मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी अपने घर मे है जिस पर पुलिस बल आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी दुर्गा उर्फ दुर्गेश अपने पक्के घर के अन्दर घुसकर घर में लगे लोहे के दरबाजे को अंदर से बंद कर लिया व आबाज देने पर दरबाजा न खोलने पर मोबाइल के माध्यम से पुलिस द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील मनगवां अनुराग त्रिपाठी व नायब तहसीलदार दिलीप सोनी को मौके पर बुलाया जिस पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा समझाइस देने के बावजूद दरबाजा न खोलने व आरोपी के परिजन लाठी डंडा लोहे की राड लेकर एक राय लेकर पुलिस बल पर हमला कर दिये जिसे पुलिस बल संयम से अपने आप का बचाव किया जिस पर आरोपी के परिजनों द्वारा अपने कच्चे घर में स्वयं पुलिस को यह धमकी देते हुए कि वह फंसा देगे और अपने कच्चे घर के छप्पर आग लगा लिये जिस पर सरहदी थानो के पुलिस बल व स्टाफ को मौके से बुलाया गया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा आरोपी के बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो आरोपी कमरे में छिपा बैठा था जिससे स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में आरोपी के कमरे में बने तहखाने में हरे रंग की बोरी में नशीली कफ सिरप की सीसियां भरी पाई गई जिसकी गणना करने पर 50 सीसी होना पाया गया। मौके से पुलिस द्वारा लिखापढ़ी जप्ती की गिरफ्तारी व पंचनामे तैयार कर आरोपी को जप्तमाल सहित थाना मनगवां आकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क. 265/22 एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22 का अपराध पंजीबद्ध किया। विवेचना पश्चात् चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 8 (सी) का उल्लंघन करके धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट का संज्ञान लिया जाकर विचारण किया गया विचारण दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक नीलग्रीव ‘पाण्डेय द्वारा 11 अभियोजन साक्षी और 30 दस्तावेज परीक्षित कराये गये जिस पर आरोपी को सिद्ध दोष धारा 8 (सी) का उल्लंघन करके धारा 21 (सी) सहपठित धारा 29 एण्नडीपीएस एक्ट का दोषी पाया गया। दण्ड के प्रश्न पर उभयपक्ष को सुना गया। आरोपी दुर्गेश उर्फ दुर्गा शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा को उपरोक्त धाराओं के अन्तर्गत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व एक लाख रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गयां अर्थदण्ड अदा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगताया जाय।