भदोही*
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
दिनांक-10.09.2024
*◆मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान*
*◆थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा 330 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*◆अभियुक्त चाय की दुकान में अवैध तरीके से करता था गांजा की बिक्री*
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 09/10.09.2024 की रात्रि में थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर संजय नगर बाजार के पास से अभियुक्त विमलेश बिन्द पुत्र रामलक्षण बिन्द निवासी दशवतपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 55 वर्ष को उसकी चाय की दुकान में 330 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-103/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।
*बरामदगी-*
330 ग्राम नाजायज गांजा
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 धीरज यादव, हे0का0 श्रवण कुमार थाना सुरियावां जनपद भदोही