सांगई में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर किया गोलियों का वितरण - YES NEWS

सांगई में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर किया गोलियों का वितरण

0Shares

यस न्यूज़ गाडरवारा

सांगई में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर किया गोलियों का वितरण

गाडरवारा। बीते मंगलवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला एवं आंगनबाड़ी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि नाशी गोलियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों को कृमि से होने वाले नुकसान के विषय में बताते हुए कहा कि एल्बेंडाजोल की गोलियाँ उससे बचाव हेतु बेहद उपयोगी है। गोली वितरण के दौरान अनुपस्थित रहे बच्चों को 13 सितंबर को गोलियाँ वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, मधुसूदन पटैल, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, अक्षर साथी फूलवती केवट सहित स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ रेखा मालवीय, एएनएम द्रोपती पन्द्राम, सेक्टर सुपरवाइजर ओ पी साहू, आशा कार्यकर्ता कौशल्या केवट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती कहार सहित बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *